Home उत्तर प्रदेश रायबरेली आपातकाल में भी पैसे आसानी से मिल सके इसके लिए बैंको की ओर से एटीएम लगाए गए

आपातकाल में भी पैसे आसानी से मिल सके इसके लिए बैंको की ओर से एटीएम लगाए गए

0
आपातकाल में भी पैसे आसानी से मिल सके इसके लिए बैंको की ओर से एटीएम लगाए गए

महराजगंज रायबरेली , बैंक उपभोक्ताओं को आपातकाल में भी पैसे आसानी से मिल सके इसके लिए बैंको की ओर से एटीएम लगाए गए है।लेकिन खराब पड़े एटीएम पर जिम्मेदारों की नजर ही नहीं पड़ रही।कस्बा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैंक के बाहर लगा एटीएम बीते एक महीने से लोगों को निराश कर रहा है। एटीएम से पैसे ना निकलने पर आए दिन लोगों के लिए समस्या बनी हुई है जिसके चलते लोगों को अपनी छोटी-छोटी जरूरत के लिए बैंक में घंटो लाइन लगाकर पैसा निकालना पड़ रहा है। वही व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी सिंह उर्फ पिंटू ने बताया की महाराजगंज का यह एटीएम आए दिन खराब रहता है या फिर पैसे ना होने की वजह से लोग एटीएम की सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।यह एटीएम बीते लगभग एक महीने से खराब पड़ा हुआ है कोई अधिकारी या कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जिससे उपभोक्ताओं में पैसा ना निकलने को लेकर आए दिन समस्या बनी रहती है।जिससे उपभोक्ता परेशान होकर एक एटीएम से दूसरे एटीएम पर दौड़ते नजर आते है।कस्बे के अंकुर गुप्ता,बब्बू वर्मा, कृष्ण कुमार कसेरा, प्रिंसू वैश्य,विमलेश वैश्य, प्रेमनाथ वैश्य व फिरोज अहमद सहित कई व्यापारियों ने एटीएम व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।वही इस मामले में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राम विनय सिंह ने बताया की आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है जल्द ही इस समस्या को खत्म कर एटीएम को सुचारू रूप से चालू कराया जायेगा।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here