Home उत्तर प्रदेश रायबरेली आरेडिका में रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ

आरेडिका में रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ

0
आरेडिका में रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ

लालगंज, रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में 87वें अखिल भारतीय रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरेडिका के महाप्रबंधक शमशेर सिंह कलसी के द्वारा सुप्रसिद्ध एथलीट एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित बहादुर प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ।

इस चैंपियनषिप में कुल 23 जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों के खिलाड़ी प्रतिभाग ले रहे हैं तथा इस एथलेटिक चैंपियनषिप में लगभग 49 इवेंट में खिलाडी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। जिसमें मुख्य रूप से 100मी. पुरुष/महिला दौड़, 500मी. पुरुष/महिला दौड़, लंबी कूद, हैमर थ्रो, पॉल वोल्ट, डिस्क थ्रो, 4ग100मी. रिले दौड़ आदि प्रतियोंगिताएं शामिल हैं।इसके साथ ही खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने के लिए शपथ ली और मार्च पास्ट निकालकर अपनी एकता का प्रदर्षन किया। आरेडिका के सांस्कृतिक संगठन द्वारा सभी खिलाड़ियों का स्वागत गीत से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नाडा की टीम, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के टेक्निकल टीम, मैनेजमेंट टीम सहित विभिन्न खेलों के कोच एवं आरेडिका के खेल-कूद संघ के अध्यक्ष श्री एस. के. कटियार, सचिव श्री एस.एस.केरो पीसीएमएम श्री एन डी राव, पीएफए श्री जे एन पाण्डेय, पीसीर्इ्र्रई संजय अग्रवाल एवं आरेडिका के उच्च अधिकारी व कर्मचारी तथा खेलकूद संघ के कर्मचारियों सहित रेल सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित रहे। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here