महिला के इलाज के लिए समाजसेवियों ने दिया 10 हजार का चेक
चित्रकूट। समाजसेवियों ने एक अच्छी पहल करते हुए शक्ति केंद्र संयोजक रवि पटेल की माता जी के इलाज हेतु अपना सहयोग प्रदान किया और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। भजपा कर्वी नगर अध्यक्ष श्याम गुप्ता और नगर महामंत्री जवाहर सोनी ने सामूहिक 10,000 रु का चेक देकर मदद की।
इस सहयोग के लिए सभी ने दोनों की कंठमुक्त स्वरो से सराहना की। सभी ने भगवान से रवि की माता जी को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व ठीक होने की प्रार्थना भी की।
रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप, चित्रकूट
67 views
Click