Home राष्ट्रीय एलपीजी के किस सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटे, क्या मिलेगी राहत!

एलपीजी के किस सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटे, क्या मिलेगी राहत!

0
एलपीजी के किस सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटे, क्या मिलेगी राहत!
  • दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर में 91.50 रुपये की कटौती
  • कोलकाता में 100 रुपये सस्ता हुआ, मुंबई में 92.50 रुपये की कटौती
  • घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से नहीं हुआ बदलाव

राष्ट्रीय डेस्क। देश में महंगाई की मार झेल लोगों को सितंबर महीने के पहले दिन गैस सिलेंडर के दामों को लेकर बड़ी राहत मिली है। 1 सितंबर को गैस सिलेंडर (LPG cylinders) के दाम कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की भारी कटौती की गई है।

हालांकि, कीमत में यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुई है। जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर वही पुरानी कीमत पर मिल रहा है। इसकी कीमत में कोई घट बढ़ नहीं हुई है। दिल्ली की बात करें तो आज 1 सितंबर से दिल्ली में 1 इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की गई है।

वहीं कोलकाता में 100 रुपये सस्ता हुआ है कर्मिशयल गैस सिलेंडर, मुंबई में 92.50 रुपये, चेन्नई में यह 96 रुपये सस्ता मिलेगा। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ देश के लगभग हर बड़े शहरों में मिलेगा।फिलहाल घरेलू सिलेंडर पर 6 जुलाई से अब तक कोई बदलाव नही हुआ है।मतलब आमजनमानस को इस छूट का कोई लाभ नही मिलने वाला है ।

रिपोर्ट-अनुज मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here