लालगंज, रायबरेली। शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम अजीत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ। एसडीएम ने गंभीरता के साथ फरियादियों की फरियाद सुनीं।
इस बाबत कुल 10 शिकायतें आईं, जिनमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। बाकी बची हुई शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की टीमें गठित कर निष्पक्षता के साथ जांच कर समाधान कराए जाने हेतु भेजी गई हैं। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह समेत राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
Click