एसबीआई एडीबी बैंक द्वारा चलो गांव की ओर योजना के तहत किसान गोष्ठी का आयोजन

100

कैप्शन- राठ के सरसई गांव में किसानों को जानकारी देते मुख्य अतिथि प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय बांदा
राठ(हमीरपुर) क्षेत्र के सरसई गांव में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया कृषि विकास शाखा के नेतृत्व में चलो गांव की ओर योजना के अंतर्गत किसान रात्रि चौपाल/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय बांदा अमित शंकर, विशिष्ठ अतिथि प्राध्यापक मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन ब्रह्मानंद महाविद्यालय डा.एसजी राजपूत ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि अतिथियों ने किसानों को कृषि ऋण, वित्तीय समावेश, किसान क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ कृषि एवं पशुपालन पर ढाँचाकृत सुधार, किसानों की दोगुनी आय पर विस्तृत से जानकारी दी। बाद में किसानों के बीच समरसतापूर्वक बैंक अधिकारीयों द्वारा नवीन कृषि ऋण एवं अदायगी पर अस्वस्त किया। ग्राम प्रधान सिद्ध गोपाल राजपूत ने गांव के किसानों एवं बैंक के बीच स्वच्छ सम्बन्ध बनाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। जिसमे पांच किसानों को नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए तथा बीस केसीसी कार्ड का नवीनीकरण का किया गया। साथ ही किसानों ने नए ऋण के लिए शाखा प्रबंधक को आवेदन जमा कराया।

Click