महोबा आये दिन साइबर अपराधियों द्वारा आम जनता को भ्रमित कर उनसे उनके बैंक खाते एवं क्रेडिट कार्ड आदि से जुडी गोपनीय जानकारी अर्जित कर यूपीआई व अन्य के माध्यम से साइबर फ्रॉड/धोखाधडी की जा रही है।
उक्त के संदर्भ मे अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा के कुशल निर्देशन एवं सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक व दीपक कुमार दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा फहीम अख्तर, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम पुलिस थाना महोबा के नेतृत्व में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु जनपदीय साइबर क्राइम पुलिस टीम महोबा द्वारा निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महोबा को आवेदक क्रमशः 1.रामगोपाल नि0 चरखारी, 2. श्याम करन नि0 चरखारी, 3.आयुष यादव नि0 कबरई ने अपने साथ हुयी धोखाधडी के संदर्भ मे प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके क्रम मे साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा प्रार्थना पत्रों की जाँच की गयी, जाँच के दौरान पाया गया कि अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा आवेदक के साथ साइबर फ्रॉड के माध्यम से 1,18,000/- रुपये की ठगी कर ली गयी थी। आवेदकों के साथ हुयी साइबर ठगी में खाते से निकाली गयी धनराशि को वापस कराने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुये पेमेण्ट गेटवे/सम्बन्धित बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर पीडितों की सम्पूर्ण धनराशि 1,18,000/- रुपये वापस करायी गयी, पीडितों द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की गयी। धनराशि वापस कराने वाली साइबर क्राइम टीम प्रभारी निरीक्षक मो0 फहीम अख्तर, साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद महोबा. हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह 3.कां0मु0 अनिल कुमार, 4.का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, 5. कां0 सुरजीत कुमार 6. कां0 शरद कुमार गौङ अन्य विवरण रामगोपाल चरखारी(60,000/-.श्याम करन नि0 चरखारी(40,000/- आयुष यादव नि0 कबरई18,000
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
ऑनलाइन ठगी के शिकार पीड़ितों के कुल 1,18,000/- रुपये खाते में वापस कराये
Click