महोबा , अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराध की रोकथाम हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, परिवहन की रोकथाम करने तथा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं गिरफ्तारी अभियान के अऩुपालन में सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक व हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना कुलपहाड प्रभारी निरीक्षक भास्कर मिश्र के द्वारा गठित टीम के उ0नि0 शेरे आलम खां मय हमराह महिला आरक्षी प्रिया सिंह द्वारा अवैध गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्ता गुड्डो उर्फ रामदेवी पत्नी मनीराम विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम मुढारी थाना कुलपहाड़ महोबा को ग्राम मुढारी थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम अवैध सूखा गांजा व अभियुक्ता के पास से गांजा बेचकर अर्जित की गयी धनराशि 830/- रुपये बरामद किया गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्ता के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 74/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्ता-
गुड्डो उर्फ रामदेवी पत्नी मनीराम विश्वकर्मा निवासिनी ग्राम मुढारी थाना कुलपहाड़ जिला महोबा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम.उ0नि0 शेरे आलम खां , म0आ0 प्रिया सिंह।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
कुलपहाड़ पुलिस एक किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक को गिरफ्तार
Click