Home उत्तर प्रदेश वाराणसी कैंडल जलाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

कैंडल जलाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

0
कैंडल जलाकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

वाराणसी। मिर्जामुराद (13/10/2022) क्षेत्र के भिखारीपुर गाँव स्थित डीह बाबा मंदिर प्रांगण में कैंडल जलाकर धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को दी गई श्रद्धांजलि। उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर हुए सपा संरक्षक एवम् पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया

इसके पहले शोक सभा कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके मुख्यमंत्री एवम् रक्षा मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों को याद किया गया। इस दौरान वक्ताओं के कहा कि कि नेता जी जब पहली बार सीएम बने तो उन्होंने पंचायती राज में आरक्षण लागू किया जिससे आज प्रदेश के लाखो दलित और पिछड़े पुरुष ,महिला ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य और ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष बन पा रहे हैं और प्रदेश के गरीब और कमजोर वर्ग का विकास हो पा रहा है।

उनके रक्षा मंत्री रहते देश के लिए शहीद हुए सैनिकों का शव उनके घर भेजवाने की व्यवस्था को याद कर कहा कि आज उनके प्रयास से देश के किसान और गरीब का बेटा अगर देश की सेवा करते शहीद होता है तो उसके परिवार और गांव वाले अंतिम दर्शन कर लेते हैं, संचालन आदर्श यादव ने किया। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे जिनमे प्रमुख रूप से बच्चा लाल यादव, सुशील यादव, ग्राम प्रधान रामशरण यादव, कल्पनाथ यादव, दया शंकर यादव, राजकुमार गुप्ता, शिव मंदिर यादव, मुन्नु यादव, राम नारायण यादव, राजेंद्र यादव, लल्ला यादव, प्रकाश यादव, गुरूदयाल यादव, धर्मेंद्र यादव, गम्भीर यादव, पत्तुलाल यादव, अजय यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here