Home उत्तर प्रदेश रायबरेली महराजगंज SDM ने चौराहे पर पॉलीथीन को लेकर चेंकिंग शुरू की

महराजगंज SDM ने चौराहे पर पॉलीथीन को लेकर चेंकिंग शुरू की

0
महराजगंज SDM ने चौराहे पर पॉलीथीन को लेकर चेंकिंग शुरू की

महराजगंज, रायबरेली। क्षेत्र भ्रमण को जा रहे उपजिलाधिकारी सालिगराम ने महराजगंज चौराहे पर पॉलीथीन को लेकर चेंकिग शुरू कर दी इस दौरान उन्होने दो फल विक्रेता सहित एक मिष्ठान भण्डार पर प्रतिबन्धित पॉलीथीन का प्रयोग करने को लेकर जुर्माना किया।

बताते चलें कि सुबह बछरावां की ओर जा रहे उपजिलाधिकारी सालिकराम अचानक फल विक्रेता को पॉलीथीन में फल देते हुए देख दुकान पर पहुंच गये। दुकान पर पहुंचते ही एसडीएम ने फल विक्रेता के पास से पॉलीथीन जब्त कर ली। यही नही उसी के सामने खड़े एक और फल विक्रेता की दुकान पर पॉलीथीन जब्त कर ली। जिसके बाद एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को बुला जुर्माना रसीद काटने का निर्देश दिया।

फल विक्रेता शोएब की दुकान से आगे बढ़े ही थे कि अचानक वह सन्दीप स्वीट हाउस पर रूक गये और वहां पर भी डस्टबिन में प्रतिबन्धित प्लास्टिक के पड़े डिस्पोजल गिलास को देख मिष्ठान भण्डार पर भी जुर्माना काटने के आदेश दिये। इस दौरान 2000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

रिपोर्ट -अशोक यादव एडवोकेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here