सामुदायिक शौचालय खबर का हुआ दमदार असर

2449

बगिया पुर सामुदायिक शौचालय का रातों रात हुआ कायाकल्प सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ की ब्लाक मांधाता के विभिन्न गांव में मीडिया की टीम जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं के बिकास कार्य को धरातल पर कर रही है सर्वे।
पत्रकारों के द्वारा खबरों के माध्यम से दिखाया जा रहा था गांव की बदहाल स्थिति नाजुक बनी हुई थी विकास कार्य में भ्रष्टाचार का हुआ था बोल बाला पूर्व के अधिकारियों ग्राम प्रधानों के द्वारा खाई गई थी मलाई।
मीडिया में चल रही ख़बरों का अधिकारियों ने लिया संज्ञान रात दिन मेहनत करके अपने काले कारनामे को छुपाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है वीडियो। जांच की आंच के पहले सामुदायिक सौचालय की रातों रात बदल गई सूरत।
मामला विकासखंड मांधाता के बगिया पुर गांव से जुड़ा हुआ है मामला।
जांच की आंच में झूलस न जाए ग्राम प्रधान एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी इसलिए जी जान लगा कर रात दिन मेहनत करके सामुदायिक शौचालय सहित अन्य योजनाओं का कराया गया रातों रात कायाकल्प सबसे बड़ा सवाल।
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ़

2.4K views
Click