Home उत्तर प्रदेश चित्रकूट नवरात्र में डांडिया की धूम, एक भारत श्रेष्ठ भारत के रंग से सराबोर रहे लोग

नवरात्र में डांडिया की धूम, एक भारत श्रेष्ठ भारत के रंग से सराबोर रहे लोग

0
नवरात्र में डांडिया की धूम, एक भारत श्रेष्ठ भारत के रंग से सराबोर रहे लोग

चित्रकूट। वैश्विक महामारी कोविड के दो साल के बाद धर्मनगरी चित्रकूट में एक बार फिर से नवरात्रि में धूम देखने को मिल रही है।

प्रतिदिन माँ दुर्गा के मंदिरों में जंहा भक्तों की पूजन-अर्चन और दर्शन की भीड़ जुट रही है तो वही दूसरी ओर दुर्गा पंडालों में डांडिया व गरबा नृत्य महोत्सव की भी काफी धूम मची है। जिसमे सैकड़ो बालक व बालिकाएं ,पुरुष और महिलाएं देश के अलग-अलग प्रांतों से अलग अलग टोली बनाकर डांडिया व गरबा नृत्य कर रही है।

इस नृत्य में 14 टीमें गुजरात की प्रतिभाग कर रही हैं । ऐसा ही सुंदर नजारा दुर्गा अष्टमी पर सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के परिसर में देखने को मिला जंहा एक भारत – श्रेष्ठ भारत की झलक दिखायी दी। यहां आयोजित भव्य गरबा महोत्सव में जंहा बुंदेलखंडी व देशभक्ति नृत्य के साथ गुजरात का डांडिया व गरबा नृत्य देखने को मिला। इस आयोजन को देखने के लिए उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के आस-पास लोग बड़ी संख्या पंहुचे।


वहीं सदगुरु शिक्षा समिति की अध्यक्षा उषा बी जैन ने बताया कि इस चित्रकूट ग्रामीण अंचल में समय समय पर कुछ उत्सव होते रहने चाहिए इससे लोगो में एकता और स्नेह की भावना बनी रहती है।

लगभग 40 वर्षों से ट्रस्ट में नवरात्रि के दिनो मे 9 दिन ये डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें न जाति न धर्म किसी प्रकार कोई भेदभाव नहीं किया जाता। सब धर्म जाति के लोग एक साथ मिलकर इस गरबा नृत्य में भाग लेते हैं। इससे सबमें भाई चारा बढ़ता है और जब आपस में भाई चारा बढ़ेगा तभी हमारा देश एक भारत श्रेष्ठ भारत बनेगा।

रिपोर्ट- पुष्पराज कश्यप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here