महोबा , अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाये जा रहे साप्ताहिक रोस्टर अभियान के अनुपालन में अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रथम रात्रि गश्त मिलान समय 11 बजे से 12.30 बजे तक व द्वितीय गश्त मिलान समय 1 बजे से 3 बजे तक कराने हेतु जनपद के सभी थानों, चौकियों की पुलिस को रात्रि गश्त मिलान के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष सम्मिलित हुये। रात्रि गश्त मिलान में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारियों को गश्त मिलान को चेंकिग करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर जनपद के सभी थाना क्षेत्र में अधिकतम प्वाइंट बनाकर गश्त मिलान की चेंकिग करते हुये संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक होती है। इसे सुदृढ़ बनाये रखने हेतु बेहतर पुलिसिंग एवं आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना होनी अति आवश्यक है। प्रायः रात्रि के समय आपराधिक तत्वों की सक्रियता बढ़ जाती है और हत्या, लूट, डकैती, चोरी नकबजनी तथा महिलाओं के साथ अपराध आदि की घटनायें घटित होती है। जिनका आम जनमानस में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व रोकथाम हेतु रात्रि में पुलिस की सक्रियता बढ़ाया जाना अति आवश्यक होता है।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
गश्त मिलान की चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान
Click