चलती एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

11

लालगंज रायबरेली। एक बार फिर एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी सरैला निवासी कमल की पत्नी रमावती को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उसने अपने क्षेत्र की आशा बिताना देवी को फोन कर सूचना दी। घर पहुंची आशा ने रमावती की हालत देख डिलीवरी की बात कही जिस पर उसने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और घर बुलाया।

जानकारी मिलने पर पायलट अतुल सिंह सरैला पहुंचे और बिना किसी देर किए रमावती को एंबुलेंस में बिठाकर और उनके पति कमल और आशा बिताना देवी को बिठाकर नगर स्थित सीएससी के लिए रवाना हुए।रास्ते में अचानक प्रसूता को प्रसाव पीड़ा बढ़ गई और गाड़ी में चीखने चिल्लाने लगी तभी ईएमटी योगेश कुमार ने पति कमल से बात की और एंबुलेंस में ही प्रसाव कराने का निर्णय लिया।

पायलट अतुल सिंह ने गाड़ी को साइड से लगा लिया। जिसके बाद आशा बिताना देवी की मदद से सकुशल गाड़ी में ही प्रसव कराया।इस दौरान प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दिया।दोनो को सीएससी लालगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को सुरक्षित बताया।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click