Home उत्तर प्रदेश रायबरेली गूंजी किलकारी, चलती एंबुलेंस में दिया बेटे को जन्म

गूंजी किलकारी, चलती एंबुलेंस में दिया बेटे को जन्म

0
गूंजी किलकारी, चलती एंबुलेंस में दिया बेटे को जन्म

लालगंज रायबरेली-एक बार फिर एंबुलेंस में किलकारी गूंज उठी शनिवार की रात मे राजपति नगर निवासी मोहम्मद रहीश की पत्नी सबीना बानो को अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर उसने अपने क्षेत्र की आशा आरती देवी को फोन कर सूचना दी। घर पहुंची आशा ने सबीना की हालत देख डिलीवरी की बात कही जिस पर उसने 108 एंबुलेंस को कॉल किया और घर बुलाया।जानकारी मिलने पर पायलट ब्रजकिशोर यादव राजपति नगर पहुंचे और बिना किसी देर किए सबीना को एंबुलेंस में बिठाकर और उनके पति रहीश और आशा आरती देवी को बिठाकर नगर स्थित सीएससी के लिए रवाना हुए।रास्ते में अचानक प्रसूता को प्रसाव पीड़ा बढ़ गई और गाड़ी में चीखने चिल्लाने लगी तभी ईएमटी योगेश कुमार ने पति रहीश से बात की और एंबुलेंस में ही प्रसाव कराने का निर्णय लिया।पायलट ब्रजकिशोर यादव ने गाड़ी को साइड से लगा लिया। जिसके बाद आशा आरती देवी की मदद से सकुशल गाड़ी में ही प्रसव कराया।इस दौरान प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया।दोनो को सीएससी लालगंज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की टीम ने दोनों को सुरक्षित बताया। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here