Home उत्तर प्रदेश महोबा ग्राम पडोरा (कम्पोजिट) विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह, वार्षिककोत्सव हुआ सम्पन्न

ग्राम पडोरा (कम्पोजिट) विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह, वार्षिककोत्सव हुआ सम्पन्न

0
ग्राम पडोरा (कम्पोजिट) विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह, वार्षिककोत्सव हुआ सम्पन्न

चरखारी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़ोरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय (कम्पोजिट) मे वार्षिकउत्सव, सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह मनाया गया।
बताते चले कि हर वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पडोरा (कम्पोजिट) मे अध्यापको के सम्मान हेतू विद्यालय परिसर मे नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। आज के मुख्य अतिथि सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल एवं विशिष्ट अतिथि-जयप्रकाश अनुरागी जि.प.अ)’ अवधेश गुप्ता (जि.अ-महोबा)’ चक्रपाणी त्रिपाठी’ गिरधारीलाल कोली (जिला विद्यालय निरीक्षक) महोबा’ बीएसए अजय मिश्रा’ चरखारी एस.डी.एम प्रदीप कुमार’ ब्लॉक प्रमुख चरखारी सीमा कुशवाहा’ डॉ.लोकेन्द्र नाथ पाण्डेय(प्राचार्य पूरन रामप्रकाश महाविद्यालय-गहरौली)’ खरेला चैयरमैन संतोष सिंह’ प्रोफेसर रा०महा वि० चरखारी डॉ.दीपक सिंह’ खरेला थानाध्यक्ष अरविन्द्र उपाध्याप’ विश्व हिन्दू महासंघ (गौरक्षा प्रकोष्ठ) ब्लॉक अध्यक्ष- प्रदीप सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे जिनके बीच अनेक कार्यक्रम भीमराव अम्बेडकर संदेश “शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार” दहेज प्रथा’ राधा- कृष्ण रिकॉर्डिंग डान्स’ दिवारी नृत्य’ सती सावित्री’ आदि कार्यक्रम द्वारा समाज को संदेश पहुंचाने का कार्य किया गया। इसी क्रम रिटायर्ड अध्यापको के सम्मान समारोह पर गरिमामय उपस्थिति गौरव शुक्ला (ख.शिक्षा अधिकारी-नगर)’ ग्राम पडोरा (कम्पोजिट) विद्यालय में सेवानिवृत्त शिक्षको का सम्मान समारोह, वार्षिककोत्सव हुआ सम्पन्न कर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम संयोजक अरविंद कुमार मिश्रा (प्रधानाध्यापक) ब्लॉक अध्यक्ष उ.प्र.प्रा०शिक्षक संघ-चरखारी।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here