जनसेवा की जीवन का लक्ष्य : मनोज पांडेय

891

डलमऊ, रायबरेली। जनसेवा ही मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। जनता की सेवा के लिए आपके बेटे के रूप में हमेशा उपलब्ध रहूंगा। उक्त उद्गार समाजवादी पार्टी के ऊँचाहार विधानसभा मे लगातार तीसरी बार निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने कही।

डलमऊ ब्लाक के पखरामउ, ज्योतियामऊ, कंधरपुर, पूरे मठावन सहित कई गांवों का दौरा कर मनोज पांडेय ने महिलाओं व बुजुर्गों को कम्बल वितरित किये।

इस दौरान डॉ पांडेय ने कहा कि किसान आवारा जानवरो से परेशान है तो जनता महंगाई से परेशान है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऊंचाहार की जनता उनका परिवार है और यहां की सेवा के लिए वह दिन और रात सदैव ततपर रहेंगे।

कार्यक्रम में शिवमनोहर पांडेय, अवधेश, अंशू तिवारी, सचिन शुक्ला , राजेश कुमार , बबलू सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

  • कुमार देवेश
891 views
Click