जसवंतरी देवी मंदिर में 38वां नवरात्र महोत्सव

16

महराजगंज, रायबरेली। विगत वर्षों की भांति इस बार भी शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कस्बा स्थित जसवंतरी देवी मंदिर पर 38 वां नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक प्रभात साहू ने बताया कि गुरुवार को भक्ति जागरण, आगामी शनिवार व सोमवार को जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है।

कस्बे के जसवंतरी देवी मंदिर प्रांगण में नवरात्र महोत्सव मनाए जाने की परंपरा 38 वर्ष पूर्व स्व सत्य नारायण गुप्ता व कस्बे के अन्य व्यापारियों द्वारा डाली गई थी। उस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा बखूबी किया जा रहा है।

प्रभात साहू ने बताया कि नवरात्र महोत्सव के दौरान कस्बे के व्यापारी व क्षेत्रीय लोग भक्ति भाव से ओतप्रोत हो कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों में आपसी सदभाव व भाईचारा बढ़ता है।

उन्होंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी नवरात्र महोत्सव में गुरुवार को मुकेश शुक्ला व अन्य कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

वहीं आगामी शनिवार को रोशनी अंजान लखनऊ व सबदेवा शरारती कानपुर के मध्य जवाबी कीर्तन का आयोजन व आगामी सोमवार को शंभू हलचल कानपुर व पूनम साहू मध्य प्रदेश के मध्य जवाबी कीर्तन का आयोजन किया गया है।

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन में महती भूमिका निभाने वाले त्रिवेणी गुप्ता, कालिका प्रसाद त्रिपाठी व रामकुमार गुप्ता उर्फ मुंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click