झगड़ते सांड़ों ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, एक घायल

25

गंभीर हालत में घायल जिला अस्पताल रेफर
लालगंज:रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र फायर स्टेशन के सामने दो लड़ रहे सांडों ने एक ई रिक्शा को टक्कर मारी जिससे उसमें सवार एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया।जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कैली गांव निवासी गिरीश कुमार ई रिक्शा चला रहे थे। उसके साथ अदिलाबाद निवासी कृपाशंकर त्रिवेदी बैठे हुए थे। दोनों बाल्हेमऊ स्थित आश्रम से कस्बा आ रहे थे। तभी फायर स्टेशन के निकट दो साँड़ झगड़ते हुए ई रिक्शे को टक्कर मार दी जिससे कृपाशंकर त्रिवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ई रिक्शा चालक गिरीश कुमार को चोट नहीं आई है।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click