Home उत्तर प्रदेश चित्रकूट टाइगर रिजर्व मिलने पर बुन्देली सेना ने CM योगी के प्रति जताया आभार

टाइगर रिजर्व मिलने पर बुन्देली सेना ने CM योगी के प्रति जताया आभार

0
टाइगर रिजर्व मिलने पर बुन्देली सेना ने CM योगी के प्रति जताया आभार

चित्रकूट। रानीपुर वन्य जीव विहार को कैबिनेट बैठक में टाइगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति मिलने पर बुन्देली सेना ने सीएम योगी के प्रति आभार जताया है। कहा कि डकैतों के नाम पर जाना जाने वाला पाठा क्षेत्र अब टाइगर रिजर्व के नामपर जाना जाएगा। इससे पर्यटन के द्वार खुलेंगे और रोजगार के अवसर मिलेंगे।

बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड का पहला टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध होगा। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में टाइगर रिजर्व को हरी झंडी दे दी गई है। पाठा का यह इलाका कभी डकैतों के नामपर जाना जाता था। अब टाइगर रिजर्व के रूप में पाठा को ख्याति मिलेगी। देश के विभिन्न कोनों से तो सैलानी आएंगे ही विदेशों से भी टाइगर लोगों को पाठा खींच लाएंगे।

टाइगर रिजर्व से यहां का जबर्दस्त पर्यटन विकास होगा। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और क्षेत्रीय अन्य धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों में भी सैलानियों की बाढ़ आएगी। बुन्देली सेना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है।

रिपोर्ट :पुष्पराज कश्यप चित्रकूट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here