महोबा , तेज रफ्तार का कहर अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। चरखारी महोबा रोड पर निर्भय फिलिंग स्टेशन के पास ट्रक व ट्रैक्टर में आमने सामने हुई जोरदार भिड़न्त में दोनों के परखचे उड़ गए और दुर्घटना में 4 मजदूर घायल हो गए। इलाज के लिए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां दो मजदूरों की हालत नाजुक होने के कारण जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है।
विवरण में मिली जानकारी के अनुसार राशन विभाग का खाद्यान लेकर ट्रक महोबा से चरखारी की ओर आ रहा था जबकि ट्रैक्टर चरखारी से महोबा की ओर जा रहा था और जैसे ही दोनो वाहन निर्भय फिलिंग स्टेशन के पास पहुंचे कि दोनों की आमने सामने जोरदार भिड़न्त हो गयी। जिसमें ट्रक व ट्रैक्टर के पलट जाने से दोनों के परखचे उड़ गए। ट्रैक्टर में सवार मजदूर विमलेश पुत्र लक्ष्मीनारयण उम्र 22 वर्ष, गुलहर पुत्र रामकेश उम्र 20 वर्ष’ चन्दन पुत्र दयाशंकर तथा मंगल पुत्र रामनाथ घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय पुलिस तथा एम्बूलेंस को सूचना दिए जाने के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। लेकिन विमलश पुत्र लक्ष्मीनारायण और गुलहर पुत्र रामकेश की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर किया है। दुर्घटना में ट्रक पलटने से लदा खाद्यान बिखर गया और ट्रक के पहिए तक टूटकर दूर जा गिरे।
रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल
ट्रक और ट्रैक्टर की आमने सामने हुई टक्कर में चार मजदूर घायल, दो रिफर
Click