दीपोत्सव को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ बैठक

10

अयोध्या। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी द्वारा छठे दीपोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक।

सुबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी द्वारा आज अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर रामकथा संग्रहालय में छठे दीपोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा करते हुये छठे दीपोत्सव को भव्यता और दिव्यता के साथ मनाये जाने के निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया जाय तथा सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाय। समीक्षा में जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बिन्दुवार कार्यक्रम की जानकारी दी और उन्होंने बताया कि सभी नोडल अधिकारियों द्वारा स्थलों के कार्य को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है और इसका निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित किया जा रहा है।

बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश मेश्राम, अपर पुलिस महानिदेशक बी0वी शर्मा, मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, डीआईजी श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा, नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह सहित मण्डल एवं जनपद तथा शासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

Click