दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

88

प्र0नि0 श्री विरेन्द्र सिंह यादव, थाना मांधाता मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0 298/22 धारा 376AB, 452,504,506 भादवि व धारा 5M/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित 01 अभियुक्त रोहन कुमार वर्मा पुत्र हरिप्रसाद वर्मा निवासी पीपरताली थाना मांधाता, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के दारापुर नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

Click