Home उत्तर प्रदेश चित्रकूट दो दिवसीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाएं दांवपेच

दो दिवसीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाएं दांवपेच

0
दो दिवसीय दंगल में महिला पहलवानों ने दिखाएं दांवपेच

200वर्षो से गांव में है दंगल की परंपरा
रिपोर्ट: पुष्पराज कश्यप चित्रकूट
चित्रकूट: जनपद के मानिकपुर ब्लाक ऐचवारा गांव में 200 वर्षों से लगातार हो रहे दो दिवसीय दंगल का समापन हो गया । दंगल में अंतरराज्यीय स्तर के पुरुष पहलवान के अलावा महिला पहलवानों ने दिखाएं अपने दांवपेच। हजारों की संख्या में दर्शक दंगल देखने को रहे मौजूद। बांदा- चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने हाथ मिलवाकर पहलवानों की कुश्ती कराई । सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि कुश्ती जैसी विधा अब लुप्त होती जा रही है क्योंकि युवा वर्ग नशे में संलिप्त होता जा रहा है उन्होंने आह्वान किया कि नशा छोड़ युवा दूध का सेवन करें और ताकतवर बने। इस दौरान उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गाय माता सड़क मा-घर मा आगै दारु की बोतल। व्यसन छोड़ युवा अग्निवीर व पुलिस बनने का काम करें और अपने गांव व जिले का नाम रोशन करे। दंगल में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, तीरथ तिवारी, पंकज अग्रवाल, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राज कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान ऐचवारा सुनील शुक्ला मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here