धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अमेठी कलेक्ट्रेट में शिक्षकों ने भरी हुंकार

229

अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी का पुरानी पेंशन बहाली सहित 4 सूत्रीय मांगो को लेकर संघर्षशील एवं जुझारू जिलाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अध्यक्षता में जोरदार व विशाल धरना प्रदर्शन व ज्ञापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

जिसमें अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों का नियमितीकरण, सातवें वेतन आयोग का पूर्ण क्रियान्वयन, नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी नीतियों की हटाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर 25 जुलाई से 25 अगस्त तक हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम चलाया गया था।

संघर्ष के द्वितीय चरण में दिनांक 20 सितंबर 2022 को कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। बैठक में दूर-दूर विकास क्षेत्रों से आए हुए सम्मानित जनपदीय पदाधिकारी व ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्रियों ने हुंकार भरी और पुरानी पेंशन बहाल कराने हेतु संकल्प लिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक दादा सुरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी मांगों के लिए पूरी निष्ठा से जनता के साथ संघर्ष में साथ देते रहिए आज प्राथमिक शिक्षक का जो सम्मान, स्वाभिमान और सबसे अच्छा वेतनमान है, तो वह इसी संगठन की बदौलत है संगठन आप लोगों की रक्षा करेगा संगठन को आप लोग मजबूती प्रदान करें पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी।

श्रीराम सोनी ने सभी अध्यक्ष मंत्री एवं जनपद की पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि संघर्ष के तृतीय चरण में इको गार्डन पार्क लखनऊ में शत प्रतिशत शिक्षकों को धरना प्रदर्शन में लाएं और इस संघर्ष को सफल बनाएं।

जिला अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी आए हुए सामान ब्लॉक अध्यक्षों मंत्रियों एवं जनपद के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा हम सब इस लड़ाई को तब तक लड़ेंगे, जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती ,हर स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष जारी रहेगा। समस्त पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को लेकर, को आएं, धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं और पुरानी पेंशन बहाल कराएं।

इसी क्रांतिकारी आवाहन के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। इसके बाद ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मो असलम जी को महामहिम राष्ट्रपति,सम्मानित प्रधानमंत्री, एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को भेजने हेतु प्रेषित किया।

धरने का संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया । बैठक में दादा चंद्र हस सिंह,राज किशोर सिंह- जिलाध्यक्ष,,रमा कांत मौर्य,जयराम कनौजिया,देवांशू सिंह, अजय मौर्य, दिनेश कुमार तिवारी,,सचिन श्रीवस्टव,संजीव भारती, सत्येन्द्र कुमार शुक्ला,उमेश त्रिपाठी, महेन्द्र प्रताप सिंह,राम मिलन, डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह,अनिल यादव, प्रवीण कुमार,आशुतोष मिश्र ,उमेश प्रताप सिंह,उमेश त्रिपाठी,बीना सिंह, पूर्णिमा सिंह शामिल थे।

बैठक में अमृता जायसवाल, ऊषा सिंह, ममता वर्मा,लता रावत, किरन सिंह, श्रद्धा तिवारी, द्विवेदी, शशि कुमारी सिंह सरिता सिंह, प्राची श्रीवास्तव,रेनू सैनी,अपूर्वा बाजपेई,नवीन कुमार ,रामकुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह,राम प्रताप रावत, असगर अली, सुनील कुमार सिंह ,देवेंद्र कुमार शर्मा, श्याम बहादुर सिंह, शिव कुमार मौर्य, धीरेन्द्र शुक्ला, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अकील अहमद, ओमेंद्र सिंह,अविनाश चंद्र मौर्य, अतुल श्रीवास्तव, धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, अमित पांडेय, वाहिद अली, वीरेंद्र कुमार, सतगुरु प्रसाद, संतोष यादव, दिलीप यादव, बृजेन्द्र यादव, प्रदीप तिवारी, भारत चंद, राघवेंद्र प्रताप सिंह, इस्तियाक अहमद, मुमताज अली, अमित यादव,योगेश कुमार, हजारों शिक्षक उपस्थित रहे। वर्षा के कारण प्रतिकूलता में भी हजारों शिक्षक कलेक्ट्रेट में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- शैलेश नीलू

Click