नवागत थाना प्रभारी का ज़ोरदार स्वागत

20

अयोध्या। नवागत तारुन थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह का पुलिस कर्मियों के द्वारा फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।पूर्व थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार राय को पुलिस कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों द्वारा भाव भीनी विदाई दी गई।

बताते चले कि बृहस्पतिवार को थाना तारुन में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक रतन सिंह जी ने कार्यभार ग्रहण किया।इस दौरान थाने में तैनात समस्त पुलिस कर्मियों ने नवागत थाना प्रभारी को फूल मालाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया।

नवागत थाना प्रभारी का पत्रकार साथियों द्वारा अनुराग शर्मा संपादक,संजीव पाठक,केदार तिवारी,पप्पू सोनी,पूर्व प्रधान तारुन पिंटू सिंह प्रबंधक राकेश वर्मा के साथ ही क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान नवागत थाना प्रभारी ने क्षेत्र में पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ कर्तव्य पालन,निष्पक्ष न्याय और क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम के दौरान समस्त थाना स्टाफ के साथ ही क्षेत्रिय सम्मानित लोगों ने पूर्व थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार राय के द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों की प्रसंसा करते हुए फूल मालाएं पहनाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भावभीनी विदाई दी।

इस मौके पर पत्रकार मनोज तिवारी केदारनाथ तिवारी ओम प्रकाश वर्मा सुनील कुमार पांडे संजीव पाठक आदि के अलावा एस.आई. हरे कृष्णा, चौकी इंचार्ज रामपुर अभिनंदन पांडे, प्रसून सिंह, प्रदीप कुमार, सैलेश यादव, उमेश यादव, खुशबू यादव अन्य महिला स्टाप सहित समस्त स्टाफ व क्षेत्र के कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।

-मनोज तिवारी 

Click