परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते एसडीएम

49

महराजगंज रायबरेली , गुरुवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओ की तैयारियों कों लेकर प्रशासन सहित परीक्षा केंद्रों ने कमर कस ली। छः परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों के कुल 3375 विद्यार्थी 202 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा देंगे। बताते चले की क्षेत्र के कुल छः विद्यालयों कों परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं जिसमें प्रथम पाली में हाईस्कूल व द्वितीय पाली में इंटर के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी। जानकारी हो की क्षेत्र के सुजातगंज स्थित बीआर अंबेडकर इंटर कालेज में हाईस्कूल के 147 व इंटर के 135 अभ्यर्थी 28 कैमरों, कस्बे के स्वदेश सरस्वती इंटर कालेज में हाईस्कूल के 359 व इंटर के 216 परीक्षार्थी 32 कैमरों, राजकीय इंटर कालेज हलोर में हाईस्कूल के 439 व इंटर में 393 विद्यार्थी 32 कैमरों, सलेंथू स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल के 413 व इंटर में 269 परीक्षार्थी 40 कैमरों, कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में हाईस्कूल की 335 व इंटर की 145 छात्राएं 30 कैमरों सहित राजा चंद्र चूड़ सिंह इंटर कालेज में हाईस्कूल के 398 व इंटर के 126 छात्र छात्राओं के लिए 40 सीसीटीवी कैमरों से नकल विहीन परीक्षा कराने का बंदोबस्त विद्यालय व प्रशासन द्वारा किया गया हैं। एसडीएम राजित राम गुप्ता ने बताया की सभी परीक्षा केंद्रों के कक्षों, प्रश्न पत्र स्थल (स्ट्रांग रूम) व प्रधानाचार्य कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी कर रखी गयी हैं। छात्र छात्राएं समय से 15 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, कहीं गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी मिले हैं।

रिपोर्ट- अशोक यादव एडवोकेट

Click