प्रयागराज हाईवे पर सड़क दुर्घटना, दो की दर्दनाक मौत

17

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चौरे बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र के परोमा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर बुधवार आधी रात को हुई सड़क दुर्घटना में थार कार सवार चालक सहित दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हुई है। बताया गया कि ट्रक और थार कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई है। दोनों वाहन आपस में टकराने के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे गड्ढे में घुस गई। दुर्घटना के बाद ‌ ट्रक ड्राइवर व क्लीनर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे कोतवाल लालचंद सरोज, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह, उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी सहित पुलिस कर्मियों द्वारा राहत कार्य शुरू किया गया। थार वाहन में फंसे दोनों युवको के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकल गया। और मृतकों की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। तथा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। मृतकों में एक युवक वाराणसी का तथा एक युवक कानपुर का शामिल है। जो वाराणसी से अयोध्या जा रहे थे।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

Click