Home उत्तर प्रदेश चित्रकूट बस स्टैंड को पूरी क्षमता से करें संचालित: कमिश्नर

बस स्टैंड को पूरी क्षमता से करें संचालित: कमिश्नर

0
बस स्टैंड को पूरी क्षमता से करें संचालित: कमिश्नर
  • रोडवेज ने जोड़ी श्रीराम की कर्मस्थली से जन्मस्थली

  • कमिश्नर आरपी सिंह ने किया एसी बस का शुभारम्भ

संदीप रिछारिया, वरिष्ठ संपादक

श्रीचित्रकूटधाम। श्रीराम की कर्मस्थली से जन्मस्थली को जोड़कर रोडवेज ने आम लोगों को एक बड़ी सौगात दी। कमिश्नर आरपी सिंह ने वैदिक अनुष्ठान कर एसी जनरथ को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया।

इस दौरान कमिश्नर ने कहा कि मंडलायुक्त के रूप में बांदा आने से पूर्व प्रबंध निदेशक रोडवेज रहते उन्होंने 1000 नई बसों का प्रस्ताव पास कराया था। तीन महीनों के अंदर रोडवेज को 100 एसी, 250 सीएनजी प्रदेश में बाकी सामान्य बसें मिल जाएगी। ये बसे पूरे प्रदेश में आम लोगों को यातायात संचालन में सुविधा देगी।

उन्होंने आरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि इतना सुंदर रोडवेज का बस स्टैंड तैयार है। इसको पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाए।सभी रोडवेज बसों का संचालन बस स्टैंड से ही किया जाए।

इस दौरान डीआईजी विपिन कुमार मिश्र, डीएम अभिषेक आनंद,एसपी अतुल शर्मा, सीडीओ अमित आसेरी, एडिशनल एसपी शीतला प्रसाद पांडेय, मंडलीय प्रबंधक रोडवेज राजीव कुमार शर्मा, एआरएम विपिन कुमार जायसवाल, सेवा प्रबंधक विनय कुमार सिंह, स्टेशन इंचार्ज प्रेम लाल सिंह, रविशंकर शर्मा व रोडवेज के कर्मचारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here