Home उत्तर प्रदेश अयोध्या बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष से अस्पताल में दुर्व्यवहार का आरोप

बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष से अस्पताल में दुर्व्यवहार का आरोप

0
बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष से अस्पताल में दुर्व्यवहार का आरोप

जनप्रतिनिधियों में नाराजगी, मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से हुई शिकायत।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बीडीसी संघ के जिला उपाध्यक्ष राहुल दुबे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक और चिकित्सक पर बदसलूकी एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी को शिकायत पत्र भेजकर की गई है। बताया कि प्रथम संदर्भन इकाई का दर्जा प्राप्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में डेंटल विभाग की सेवा कई वर्षों से बदहाल है। चिकित्सक तैनात है लेकिन दंत विभाग में चिकित्सीय संसाधन औजर ना होने से दांत के मरीजों को सुविधा नहीं मिल पाती है। और उनको इधर-उधर भटकना पड़ता है। दंत विभाग की बदहाली की शिकायत 2 दिन पूर्व उनके द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री को जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत पत्र भेजकर की गई थी। पीड़ित क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल दुबे ने यह भी बताया कि जनप्रतिनिधि होने के कारण गुरुवार सुबह उनके गांव बल्लीपुर की एक भी महिला के बीमार होने पर उसके परिजनों के साथ तथा अपने एक मित्र का उपचार कराने अस्पताल गए थे। लेकिन अस्पताल में अव्यवस्था होने की उनके द्वारा पूर्व में की गई शिकायत से नाराज सीएचसी के अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह और चिकित्सक अनुराग गुप्ता उनको देखकर आग बबूला हो गए। तथा उनके साथ दुर्व्यवहार किया और भला बुरा कहते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने तथा अस्पताल से चले जाने के लिए कहा। मामले को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भी आक्रोश व्याप्त है बीडीसी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडेय जिला अध्यक्ष मिशन यादव ने कहा कि पीड़ितों का उपचार कराने के लिए अस्पताल जाने वाले जनप्रतिनिधि के साथ अस्पताल के अधीक्षक और चिकित्सक द्वारा किया गया गलत व्यवहार काफी निंदनीय है। मामले की जांच करवा कर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने, अधीक्षक को हटाने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की मांग जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की जाएगी। कारवाही ना होने और अस्पताल में मरीजों को सुविधा ना मिलने पर बीडीसी संघ धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय ले सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here