ब्रेकिंग प्रतापगढ़

3814

ढेमा ग्राम सभा की जमीन पर दूसरे गांव गौरा के दबंग मनबढ कर रहे हैं कब्जा।
कई दबंगो की मिली भगत के सहयोग से दूसरे गांव की कीमती जमीन पर हो रहा है ज़बरन कब्जा।
वर्तमान ग्राम प्रधान मीनू सिंह के पति दीपू सिंह ने फोन पर दी जानकारी बताया कि कीमती जमीन पर है नजर तथा उन्होंने तत्काल जनपद प्रतापगढ़ के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर की बात बताई अपनी बात लगाई न्याय की गुहार
मामला कोतवाली मांधाता के डेमा गांव का।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले मनबढ़ दंबग लोग कोतवाली जेठवारा क्षेत्र के गौरा गांव के निवासी हैं।
प्रधान पति दीपू सिंह ने थाना समाधान दिवस में कोतवाली मांधाता पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाल मांधाता वीरेंद्र यादव यस यस आई भृगु नाथ मिश्रा लेखपाल लल्लू राम व अन्य अधिकारी र्कमचारियो की उपस्थित में शिकायत दी है प्रकरण पर कार्यवाही अभिलंब प्रारंभ है।
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

3.8K views
Click