Home उत्तर प्रदेश अयोध्या भरत जी महाराज की तपोस्थली नंदीग्राम भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा नवनिर्माण

भरत जी महाराज की तपोस्थली नंदीग्राम भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा नवनिर्माण

0
भरत जी महाराज की तपोस्थली नंदीग्राम भरत कुंड रेलवे स्टेशन का होगा नवनिर्माण

पीएम मोदी ने एक नई सौगात दी अमृत भारत स्टेशन स्कीम के अंर्तगत राम मंदिर की तर्ज पर होगा नवनिर्माण।
17 करोड़ रुपए की लागत से होगा जीर्णोद्धार।
26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेलवे स्टेशन का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे।
वहीं सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इसके साथ यात्री सुविधा केंद्र को भी विकसित किया जाएगा पार्किंग बनाई जाएगी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे दिव्यांगों के लिए मूलभूत सुविधा भी इस रेलवे स्टेशन पर रहेगी। भरत कुंड पर आधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेशन के होने से भरत जी की तपोस्थली पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा होगी यहां का पर्यटन बढ़ेगा साथ – साथ सांसद ने यह भी बताया कि अयोध्या तथा उसके परिक्षेत्र व केंद्र व प्रदेश की सरकार अभूतपूर्व विकास कर रही है आवागमन की सुविधा के लिए भारत कुंड रेलवे स्टेशन का नवनिर्माण होगा
वही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महात्मा भारत तपोस्थली भारत कुंड की रहा आसान होगी। बताते चलें की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों की भीड़ को देखते हुए अयोध्या धाम और अयोध्या कैन्ट के अलावा आसपास के सभी स्टेशनों का विकास किया जा रहा है दर्शन नगर रामघाट हाल्ट आदि सभी स्टेशनों पर भी तेजी से काम चल रहा है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here