Home उत्तर प्रदेश रायबरेली वरिष्ठ अधिवक्ता को दी जा रही जान से मारने की धमकियां

वरिष्ठ अधिवक्ता को दी जा रही जान से मारने की धमकियां

0
वरिष्ठ अधिवक्ता को दी जा रही जान से मारने की धमकियां

बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन ने पुलिस की कार्यशैली व लेखपाल के खिलाफ तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लालगंज रायबरेली।।बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष ज्योतिरेन्द्र मिश्र की अगुवाई में पुलिस की कार्यशैली के विरुद्ध नारे बाजी करते हुए अधिवक्ताओ ने तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह को ज्ञापन देकर कार्यवाही की माॅग की है।प्रस्ताव के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता शेरबहादुर वर्मा को लगातार जान से मारने की मिल रही धमकी व बार एसोसिएशन के चपरासी रामदीन द्वारा सरकारी चकरोड को खुलवाने के लिए किये जा रहे संघर्ष पर कार्रवाई करने का मुद्दा उठाया गया है।अध्यक्ष ज्योतिरेन्द्र ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता शेरबहादुर वर्मा को दबंग लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है जिसमें उपजिलाधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया था ।परन्तु कोई कार्यवाई न होने से अधिवक्ता शेरबहादुर वर्मा की जान को खतरा बना है तथा बार एसोसिएशन का चपरासी रामदीन लगातार सरकारी चकरोड से अतिक्रमण हटवाने की गुहार राजस्व अधिकारियो से लगा रहा है ।चकरोड पर भूमाफिया किस्म के लोग बार बार कब्जा कर जोत लेते है तथा ट्रैक्टर रामदीन के भूमिधरी खेत से निकालते है।प्रशासन द्वारा जब तक प्रभावी कार्यवाई नही की जायेगी तब तक अधिवक्ता एसोसिएशन न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेगा ।जब अधिवक्ता ही सुरक्षित नही रहेगा तो कार्य कैसे करेगा।ज्ञापन देने वाले मे प्रमुख रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश त्रिवेदी,के पी सिंह, भरण पोषण सुलह अधिकारी एवं एडवोकेट अशोक शुक्ला, विनय भदौरिया ,रामप्रताप सिंह, राजेन्द्र चौधरी,सुन्दर बाजपेई, शिवशंकर पाण्डेय, अजय वर्मा,सुरेन्द्र सिंह,वृजमोहन अवस्थी,राजबहादुर मौर्य, शैलेश द्विवेदी,महामंत्री सुरेश निगम आदि उपस्थित रहे।रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here