Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ युवा उत्सव के विजेताओं को मिले प्रमाण-पत्र

युवा उत्सव के विजेताओं को मिले प्रमाण-पत्र

0
युवा उत्सव के विजेताओं को मिले प्रमाण-पत्र

प्रतापगढ़। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग प्रतापगढ़ द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय एक दिवसीय सांस्कृतिक (युवा उत्सव) कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकगीत में बेल्हा ग्रुप यमी सिंह को प्रथम व शारदा संगीत महाविद्यालय को द्वितीय स्थान, कथम में संगम इण्टरनेशनल स्कूल को प्रथम व तनुश्री को द्वितीय स्थान, लोक नृत्य में शारदा संगीत महाविद्यालय को प्रथम, साकेत गर्ल्स पी0जी0 कालेज को द्वितीय, शास्त्रीय संगीत में राजवेणु को प्रथम, नन्दिनी शारदा संगीत महाविद्यालय को द्वितीय स्थान, हारमोनियम लाइट में यमी सिंह को प्रथम, वादन तबला में विशाल यादव को प्रथम, शिवम तिवारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा चयनित प्रतिभागियों को 20 अगस्त 2022 को मण्डल स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कराया जाना है।

इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अरूण कुमार सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, कार्यक्रम प्रभारी के0के0 सिंह बीओपीआरडी गौरा, अविनाश कुमार मल्ल बीओपीआरडी शिवगढ़, अजय कुमार सराज बीओ पीआरडी लक्ष्मणपुर, आशुतोष उपाध्याय, प्रतिभा रावत, राधेश्याम उपाध्याय, राधेश्याम तिवारी, रमाशंकर वर्मा, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सुरेन्द्रनाथ शुक्ल ने किया।

रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here