सज गए मां दुर्गा के पंडाल

5

लालगंज(रायबरेली)। शारदीय नवरात्रि पर गांवों में भी माँ दुर्गा के पंडाल सज चुके हैं।रविवार को खराब मौसम भी श्रद्धालुओं की आस्थाओं को डिगाने में नाकाम रहा।

क्षेत्र में लगभग 40 स्थानों पर दुर्गा पंडाल सजाये गये हैं। इसमें ऐहार,बाल्हेमऊ,लोदीपुर उतरावाँ, बरस,सरेनी,लखनापुर,झामपुर,रमईपुर,मानपुर,सब्जी आदि गावँ शामिल हैं।

इसके अलावा कई स्थानों पर देवी मंदिरों में भी सजावट की गयी है।इसमें अम्बिकादेवी मंदिर मुरारमऊ,माँ दशरानी व फूलमती मंदिर भोजपुर, कटेश्वरी मंदिर विशायकपुर,मंशादेवी मंदिर रनापुर आदि शामिल हैं। रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Advertisement