Home उत्तर प्रदेश अमेठी सहकारिता सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने किया विभिन्न योजनाओ का उद्घाटन

सहकारिता सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने किया विभिन्न योजनाओ का उद्घाटन

0
सहकारिता सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने किया विभिन्न योजनाओ का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज रायबरेली में अमेठी लोकसभा के लोगों से बड़ा वायदा किया है। उन्होंने अपने लोकसभा के एक एक लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का वायदा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों को रोज़ी रोटी से जोड़ने के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत से सहकारी डेयरी खुलवाने का भी वायदा किया है। दरअसल स्मृति इरानी यहाँ अमेठी लोकसभा में आने वाली सलोन विधानसभा के परशदेपुर में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थी। यहाँ जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने जिले में सहकारिता के बढ़ते हुए कदमों की जानकारी दी। उनुहोने कहा कि जिले के सहकारिता विभाग में आज़ादी के बाद पहली बार पचास लाख का शुद्ध मुनाफ़ा हुआ है जो बढ़कर आगे दो करोड़ हो सकता है। कोऑपरेटिव अध्यक्ष की इस जानकारी से उत्साहित केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने इलाके में सौ करोड़ की लागत से दूध डेयरी खोलने का ऐलान कर दिया। इस दौरान स्मृति इरानी ने कई करोड़ की लागत से दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। स्मृति इरानी ने इस दौरान अपने लोकसभा के सभी लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का भी ऐलान किया है।

रिपोर्ट- शम्शी रिजवी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here