सूची चौकी इंचार्ज लगाए थे खुली पिस्टल, सीओ सलोन ने लगा दी फटकार

611

सलोन,रायबरेली।बगैर होल्स्टर की खुली पिस्टल कमर में लगाना चलना यानी दहशत फैलाना सरीखा है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। लेकिन सलोन कोतवाली के सूची चौकी पर तैनात सूची चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप का नंगी पिस्टल लगाकर चलना उनका सौख बन गया है।दरअसल करहिया क्षेत्र में सोमवार को महिला का शव रखकर परिजनों ने मार्ग जाम किया था।सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर बुलाई गई थी।इसी बीच शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए नंगी पिस्टल लगाकर चौकी इंचार्ज सूची अजीत प्रताप भी घटना स्थल पर पहुँच गए।मौके पर ये नजारा देख लोग दंग रह गए।जिस तरह से दरोगा द्वारा पिस्टल लटकाया गया है उस हिसाब से कोई भी पिस्टल निकाल कर बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकता है।लेकिन वर्दी के रुतबे में चूर चौकी इंचार्ज इन सब से बेपरवाह थे।हालांकि कोतवाली में तैनात कई पुलिस कर्मियों ने चौकी इंचार्ज सूची को होल्स्टर में पिस्टल लगाकर रखने की नसीहत दी।लेकिन दरोगा जी को फिल्मी लुक पिस्टल रखने में मजा आता है।
सीओ सलोन अमित सिंह ने इस सम्बंध में बताया कि पिस्टल कैसे रखना है यह प्रशिक्षण में ही पुलिस कर्मियों को बता दिया जाता है।सूची चौकी इंचार्ज को चेतवानी दी गई है।अगर आगे से कोई दारोगा इस तरह से नंगी पिस्टल लगाकर सार्वजनिक स्थान पर ड्यूटी करता हुआ पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Click