स्टेट बैंक की गिरी छत

496

हमीरपुर-मौदहा स्टेट बैंक की भरभरा कर गिरी छत।
बैक बन्द होने के कारण नही हुई जन हानि।
ज़िला परिषद की जर्जर बिल्डिंग में चल रहा है कई सालों से बैंक।
बैंक के अंदर किसी के ना होने से बड़ा हादसा टला।
50 साल से ज़िला परिषद की इसी बिल्डिंग में चल रहा था स्टेट बैंक।
6माह पूर्व भवन जर्जर होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है।
बैंक प्रशासन मलबा हटवाने में जुटा।

रिपोर्ट- एमडी प्रजापति

496 views
Click