Home उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ स्वच्छ भारत अभियान को सराय भीमसेन के प्रधान लगा रहे पलीता

स्वच्छ भारत अभियान को सराय भीमसेन के प्रधान लगा रहे पलीता

0
स्वच्छ भारत अभियान को सराय भीमसेन के प्रधान लगा रहे पलीता

मान्धाता ब्लाक में प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी के प्रमुख अभियान स्वच्छ भारत मिशन अभियान की खुली पोल
जबकि ग्राम प्रधान स्वच्छ भारत मिशन अभियान का अपनी ग्राम सभा का होता है अध्यक्ष
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में स्वच्छ भारत मिशन अभियान हवा हवाई
यह मामला मांधाता विकासखंड के सराय भीमसेन गांव में निर्मित आस्थाई गौशाला से संबंधित है
आस्थाई गौशाला सराय भीमसेन में परिसर व गौशाला के समीप झाड़ियों में गौ एवं गोवंश में मृत पड़े बेजुबान जानवर की हकीकत कहानी है जो मीडिया के कैमरे में कैद है
गौशाला की खबर से भन्नाए प्रधान अपने 3 दर्जन सहयोगी के साथ गौशाला पहुंच कर पत्रकारों से बदसलूकी का है खबर से संबंधित वीडियो फोटो डिलीट करवाने का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है
गौशाला बाउंड्री के परिसरअथवा बाहर झाड़ियों में मृत पड़े बेजुबानों को इस कदर चील कौवे कुत्ते नोच कर खा रहे थे
अथवा मौकेपर इतनी दुर्गन्ध आ रही थी कि गांव में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया था
आखिर कार जिम्मेदार क्यों नहीं चेते कि बेजुबान
कंकाल का रूप धारण कर लिया
और ग्रामप्रधान सहित गौशाला की देख रेख में लगे मजदूर अपनी जिम्मेदारी को निभाते तो न होती बेजुबानों की दुर्दशा
जिम्मेदार अपनी नाकामी को कब तक छिपाते रहेंगे
सबसे बड़ा सवाल पूछता है पत्रकार कब तक मौन रहेंगे समाज के सफेद पोश नेता
क्या सबकी जुबान पर लग गया है ताला अगले चुनाव में या नगर पंचायत मांधाता के चुनाव में किस मुंह से मांगेंगे अपने लिए ओट बनते हैं समाज सेवक
कुछ लोग तो चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं कुछ लोग सोसल मीडिया का सहारा लेकर सबसे बड़े समाज सेवक बता रहे हैं क्या इंसानियत मानवता भाईचारा मर गई है


मीडिया से अभद्रता किस संबिधांन मे लिखा है
यहां तो मान्धाता में सब उल्टा ही देखने को मिल रहा है
ग्राम प्रधान के द्वारा जो तहरीर कोतवाली जेठवारा में अज्ञात के बिरूध दी गई है उससे तो साफ जाहिर होता है कि ग्राम प्रधान अपने कर्तव्यों के प्रति सजग नहीं है
मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन फानन में समस्त गोवंश गौ को दफन किया गया ये कुछ गहरा राज जांच में खोलेगा
प्रधान जी द्वारा जेठवारा थाने में दी गई शिकायत एवं आनन फानन में ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लिखित रिपोर्ट कुछ और दर्शाती है
प्रधान की लिखित शिकायत ग्राम बिकास अधिकारी की रिपोर्ट जनपद प्रतापगढ़ के उच्च अधिकारियों के जांच केबाद खोलेगा गहरा राज
मांधाता क्षेत्र की जनता जनार्दन यह जानने को आतुर है कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को क्यों तार तार किया जा रहा है देश प्रदेश की सरकार के द्वारा संचालित प्रथमिकता वाले बिंदु की योजना को जिम्मेदारो के द्वारा क्यों धड़ाम किया जा रहा है* *यही बात मीडिया के समझ में भी नहीं आ रही है मीडिया के काम में बाधा पहुचाना बदसलूकी करना इससे यह साबित हो रहा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे*
*भ्रष्टाचार होता रहे पत्रकार शांत बैठा रहे क्या भाजपा सरकार में कलम कारों की कलम पर भ्रष्टाचारी नकेल लगा पाएंगे सबसे बड़ा सवाल
मांधाता क्षेत्र में भ्रष्टाचारी जो कहेंगे वही कलम चलेगी पूछता है प्रतापगढ़ जिले का पत्रकार अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ
इसके आगे की खबर अगले अंक के प्रकाशन में जनता जनार्दन के समक्ष प्रेषित किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here