स्वतंत्रता दिवस पर क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने किया वृक्षारोपण

74

बाराबंकी। सरकार के सख्त आदेश के पालन करने मे जुटी सीओ रामनगर, 15 अगस्त के मद्देनजर रखते हुये शान्ति सुरक्षा व्यवस्था बनाये ऱखने के लिये सीओ डा0 बीनू सिह अपने सर्किल मे अलर्ट दिखी।

पुलिस टीम के साथ जहा पूरे सर्किल रामनगर आदि जागहो पर सीओ ने देर रात्रि तक होटल ढाबे बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर सग्दिध व्यक्तिओ से पुछताछ कर सघंन चेकिंग अभियान चलाकर सरकार के निर्देशो का शतप्रतिशत पालन करते देखा जा रहा था।

आज 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव एव स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर रामनगर क्षेत्राधिकारी डा0 बीनू सिह थाना परिसर आदि जगहो पर ध्वजारोहण के साथ साथ वृक्षारोपण किया और अमर शहीदो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला इस मौके पर समस्त पुलिस टीम बल शान्ति सुरक्षा व्यवस्था को ले कर मुस्तैद रही।

  • शैलेश नीलू
Click