अंकित पासी बने सिंहपुर के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख

27

रिपोर्ट – मोजीम खान

तिलोई (अमेठी) -अमेठी जनपद के सिंहपुर ब्लाक में आज नामांकन पत्र भरे जाने के दूसरे दिन पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व0 रामदेव पासी के बेटे अंकित पासी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुए जिन्हें रिटर्निग ऑफिसर तहसीलदार दिग्विजय सिंह ने प्रमाण पत्र निर्गत किया ।गौरतलब रहे कि अंकित पासी भाजपा समर्थन के साथ-साथ तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह का संपूर्ण समर्थन प्राप्त था।

क्षेत्र पंचायत सिंहपुर में गुरुवार को प्रमुख पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।प्रमुख पद प्रत्याशी अंकित पासी ने अपना नामांकन पत्र तीन सेट में व दूसरे प्रत्याशी राम नरेश रावत ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।एआरओ तहसीलदार तिलोई दिग्विजयसिंह ने बताया कि जांच में सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए थे।शुक्रवार को नाम वापसी के दिन दूसरे प्रत्याशी राम नरेश रावत ने अपना पर्चा वापस ले लिया जिससे सिंहपुर ब्लाक से अंकित पासी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख निर्वाचित घोषित किए गए।

अंकित पासी के निर्विरोध निर्वाचन पर क्षेत्रीय विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह सभी मतदाताओं व क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है। इसके अलावा निर्वतमान ब्लाक प्रमुख रंजीत सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राम कृष्ण भारतीय , जगदीश पासी, राम चन्द्र रावत, मो0 जाबिर, भीखीपुर प्रधान मो0 अजमल, ग्राम प्रधान सोनू श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह भदौरिया, रंजीत सिंह, राहुल पाठक, अनिल पांडेय एडवोकट आदि ने बधाई दी है।

Click