अंग्रेज़ी शराब की दुकान में खुलने से पहले हो गई चोरी

2771

अंग्रेज़ी शराब की दुकान पर हुई चोरी
परशदेपुर (रायबरेली) नगर पंचायत परशदेपुर में चोरों ने अंग्रेज़ी शराब की दुकान पर हाथ साफ कर दिया।सूचना पर पहुचे परशदेपुर चौकी प्रभारी रावेन्द्र सिंह ने घटना स्थल की जांच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी जिससे सलोन एसडीएम दिव्या ओझा और सलोन सीओ इंद्रपाल सिंह ने भी मौके पर जांच की साथ ही सेल्समैन और आस पास पड़ोस में पूछताछ करी।सीओ सलोन ने बताया कि परशदेपुर के अंग्रेज़ी शराब के सेल्समैन ने सूचना दी है कि लगभग 53800 हज़ार रुपये की शराब अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना की जांच की जा रही है वही सीओ सलोन ने जल्द ही मामले की खुलासा करने की बात कही है ।

एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट

2.8K views
Click