अधिसूचना जारी होते ही होर्डिंग,बैनर, पोस्टर हटाने जिले भर में उतरी टीमें

290

रायबरेली-लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा होर्डिंग, बैनर, विज्ञापन आदि हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। काफी संख्या में पोस्टर हटाए गए। 48 घंटे में सभी पोस्टर जिले से हटा लिए जाएंगे। जिला अधिकारी ने सभी ब्लॉक व पंचायत समितियों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि पोस्टर आदि जल्द हटाएं।


नगर पालिका ईओ ,सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में अभियान दोपहर बाद शुरू हुआ। 10 टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में बैनर, पोस्टर हटाने के लिए रवाना किया गया। कलेक्ट्रेट ,डिग्री कॉलेज चौराहा, सुपर मार्केट , रेलवे स्टेशन मार्ग शाहिद विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया गया। कई ट्रैक्टर ट्रॉलियां बैनर, पोस्टर से भर गईं। नगर पालिका की ओर से लगातार ये अभियान चलाया जाएगा। वही सरकारी योजनाओं के पोस्टर बड़ी संख्या में हटाए गए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी बैनर पोस्टर उतरना चालू हो गए हैं साथ ही अधिकारियों द्वारा छेत्रीय कर्मचारियों को यह भी निर्देश दे रहे हैं कि जहां भी बैनर पोस्टर योजनाओं के या किसी प्रचार वाले हो उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए हैं

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click