अयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न

16

अयोध्या। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण की 83वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण सभागार में आयोजित की गयी।

बैठक में सर्वप्रथम विगत बैठक के निर्णय के अनुपालन आख्या पर समीक्षा की गयी तथा प्रस्तुत प्रस्तावों पर की गयी अद्यतन कार्यवाही का जायजा लिया गया। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में बोर्ड द्वारा जो नक्शे पास किये गये है यदि उनमें अभी तक शुल्क नही जमा की गयी है तो उन्हें नोटिस देकर शुल्क जमा करवायें।

उन्होंने कहा कि अयोध्या महायोजना के अन्तर्गत जो क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के अन्तर्गत आता है उसका प्रचार प्रसार किया जाय तथा उस क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट का बोर्ड लगाया जाय। उन्होंने कहा कि शहर व शहर के आस पास सघन अभियान चलाते हुए अवैध प्लाटिंग को चिन्हित किया जाय तथा इनका ध्वस्तीकरण किया जाय व इन अवैध कोलोनाइजर को भू-माफिया के रूप में चिन्हित करते हुये कार्यवाही की जाय।और इस ध्वस्तीकरण के कार्यवाही की सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की जाय।

मण्डलायुक्त ने कहा कि शहर के निकट 14 कोसी, पंचकोसी एवं अन्य प्रमुख मार्गो के आसपास प्राधिकरण अपनी आय से भूखण्ड क्रय कर भूमि बैंक बनाये, जिससे आगामी दिनों में उस क्षेत्र की उपयोगिता को देखते हुये विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान/अन्य गतिविधियां प्राधिकरण द्वारा की जा सकें।

अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड द्वारा श्री यदुनन्दन सिंह व श्री जगदम्बा सिंह आदि द्वारा मौजा महेशपुर तहसील तरबगंज जनपद गोंडा द्वारा व्यवसायिक होटल निर्माण हेतु भू-उपयोग परिवर्तन सहित अन्य प्रस्तावों के सम्बंध में चर्चा की गई। इसके अलावा अयोध्या विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की स्वीकृति पर विचार किया गया।

बैठक में अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा अपने सुझाव दिये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह, विकास बोर्ड के नामित सदस्य परमानन्द मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

  • मनोज कुमार तिवारी
Click