अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2717

महोबा , पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्यौहारों एवं प्रस्तावित लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी एवं बरामदगी अभियान के अऩुपालन में रविवार को सत्यम अपर पुलिस अधीक्षक व दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में बीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई द्वारा गठित की गई उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह कर्मचारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त देवकरन कुशवाहा पुत्र छोटा कुशवाहा उम्र 35 वर्ष ग्राम बघवा थाना कबरई को बघवा खोड़ा मोड़ के पास से नियमानुसार हिरासत में लिया। इस दौरान अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 32 बोर रिवाल्वर देशी नाजायज मय 1 जिन्दा कारतूस 32 बोर नाजायज बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कबरई में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

2.7K views
Click