आकाशवाणी पर वार्ता का प्रसारण 21 मार्च को

3

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

बुंदेलखंड में जल संकट – कारण और निवारण

वरिष्ठ पत्रकार और स्तम्भकार राकेश कुमार अग्रवाल की वार्ता का प्रसारण आगामी 21 मार्च रविवार को किया जाएगा .
पहाडी व पठारी क्षेत्र बुंदेलखंड , सदियों से जल संकट से जूझ रहा है . अनियमित बारिश व परम्परागत जल स्रोतों के नष्ट होते जाने से यह संकट और भी विकराल हो गया है . बुंदेलखंड में जल संकट के कारणों और उसके निवारण की विवेचना की है वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार अग्रवाल ने . उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश दोनों भूभाग के बुंदेलखंड की विवेचना व विश्लेषण अपनी वार्ता में किया है . गौरतलब है कि 22 मार्च को पूरी दुनिया विश्व जल दिवस मनाती है . ऐसे अवसर पर यह वार्ता और भी प्रासंगिक हो जाती है .
वार्ता का प्रसारण आकाशवाणी छतरपुर द्वारा रविवार 21 मार्च को प्रात : सुबह 7:20 मिनट पर किया जाएगा . वार्ता को रेडियो के अलावा स्मार्ट फोन पर न्यूज ऑन एआईआर एप को डाउनलोड कर सुना जा सकता है .
राकेश कुमार अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार , स्तम्भकार व शिक्षाविद हैं . एवं नियमित रूप से समसामयिक मुद्दों पर लिखते हैं .

Click