आखिर क्यों सलोन की जनता को भा रहे सीओ विनीत सिंह

419

सलोन,रायबरेली।सलोन में न्याय व्यवस्था को क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने एक नई दिशा दी है।क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर फरियादियो की भीड़ इस बात की गवाह है कि की ज्यादातर समस्याओ का निस्तारण विनीत सिंह द्वारा मौके पर ही कर दिए जाता है।जिससे समाज मे खाकी पर लोगो का भरोसा फिर से कायम होने लगा है।बीते एक महीने में लगभग तीन दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्रो का सीओ विनीत सिंह ने मौके पर निस्तारण कर एक नई मिशाल कायम की है।जहां आम जनता अपनी शिकायत सलोन थाने में ले जाने से कतराती थी।वही फरियादी क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचकर फरियादी बेधड़क लोग अपनी बातों को रख रहे है।शनिवार को क्षेत्राधिकारी ने देर शाम लगभग आधा दर्जन प्रार्थना पत्रो को निस्तारित कर दोनों पक्षो को भाई चारे से रहने का निर्देश दिया।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा नूरुद्दीनपुर निवासी त्रिवेणी प्रसाद होली बाद अपनी बहू को घर ले जाने का सुलहनामा पत्र सीओ को सौंपा है।कस्बे की रहने वाली महिला नरगिस से मोहम्मद आलम ने साढ़े पांच हजार रुपये लिया था।एक सप्ताह के अंदर समस्त रुपये का भुगतान महिला को देने का सुलहनामा दिया है।वही कस्बे के चौधराना के रहने वाले जरार अहमद वा छोटेलाल सहित लगभग आधा दर्जन मामलों में सीओ विनीत सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को निस्तारित किया है।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि हर मामले में मुकदमे बाजी अच्छी नही है।जिसमे दोनो पक्ष हलाकान रहेंगे।जिसके कारण आपसी समझौता ही समस्या का निस्तारण है।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Anuj Maurya

Click