नि:शुल्क नेत्र शिविर में 52 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित

133

समाजसेवी नीरज शुक्ला ने अपनी मां की स्मृति में किया नेत्र शिविर का आयोजन

दिवाकर त्रिपाठी 

…………………………………………………

रायबरेली। रायबरेली में खीरों ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भितरी में समाजसेवी नीरज शुक्ला ने अपनी मां स्वर्गीय हंस कुमारी शुक्ला की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। नेत्र शिविर का शुभारम्भ भितरी ग्राम प्रधान अनीता शुक्ला व समाजसेवी नीरज शुक्ला, अनूप शुक्ला, नेत्र विशेषज्ञ डॉ.रोहित तिवारी ने संयुक्त रूप से माता स्व. हंस कुमारी शुक्ला की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। जिला अंधता निवारण समिति एवं साईं आई हॉस्पिटल नारी समर्था कानपुर के सौजन्य से आयोजित नेत्र शिविर में साईं आई हॉस्पिटल नारी समर्था कानपुर की नेत्र विशेषज्ञ टीम ने डॉक्टर रोहित तिवारी के नेतृत्व में शिविर में आए 110 मरीजों का निरीक्षण कर 52 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। विदित हो कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित सभी नेत्र रोगियों को साईं आई हॉस्पिटल की बस द्वारा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए कानपुर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के उपरान्त सभी नेत्र रोगियों को प्राथमिक विद्यालय भितरी प्रांगण में पहुंचाया जायेगा । समाजसेवी नीरज शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में ऑपरेशन से लेकर लाने ले जाने एवं भोजन की व्यवस्था पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगी। ज्ञात हो कि समाजसेवी नीरज शुक्ला अपनी मां स्वर्गीय हंस कुमारी की शुक्ला की स्मृति में पिछले 6 वर्षों से लगातार नेत्र शिविर का आयोजन करते चले आ रहे हैं। नीरज शुक्ला का कहना है कि उनकी मां हमेशा दीन दुखियों एवं जरूरतमंदों की सेवा करती रही। जरूरतमंदों की सेवा एवं नेत्र रोगियों की आंखों को नई रोशनी दिलाना उनकी मां के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर सधन द्विवेदी, देवेश जायसवाल, पप्पू सिंह, राम शंकर, राजन लाल, बच्चा चौधरी, मोहन शुक्ला, रमेश चौधरी, प्रताप ,गोवर्धन, द्वारिका,रामआसरे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Angad Rahi

Click