आराजी लाइन में ऐतिहासिक चौरी-चौरा शताब्दी समारोह मनाया गया

14

-प्रभातफेरी निकाल कर स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया,

वाराणासी: रोहनियां/ राजातालाब (04/01/2021) चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के प्रथम दिन गुरुवार को विकास खंड आराजी लाईन के जक्खिनी प्राथमिक विद्यालय से प्रभातफेरी निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आराजी लाईन स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर पहुँच कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके चौरी-चौरा घटना के अमर शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

इस अवसर पर आराजीलाईन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि उक्त स्थल पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हुआ है और वह निश्चित तौर पर शहीद स्थल का सौंदर्यीकरण का कार्य कराएँगे। इस पर वहाँ उपस्थित सभी ग्रामवासियों नें तालियाँ बजाकर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके पहले राष्ट्रगीत के प्रथम छंद का सैल्युट मुद्रा में गायन प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।

अंत में गगन भेदी नारों के साथ एक बार फिर वहाँ उपस्थित सभी अधिकारियों, ग्रामवासियों नें चौरी-चौरा घटना में शहादत देने वाले देश भक्तों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा महेंद्र सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत रविन्द्र सिंह, एडीओ एसके प्रमोद कुमार, एडीओ सहकारिता देवेंद्र कुमार सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी श्याम सिंह, राहुल राम, अशोक कुमार, श्रीकांत पाठक, सुरजीत गुप्ता, अंजनी राय, सुनिल पाठक पंचायत प्रतिनिधि जयापुर प्रधान श्रीनारायण पटेल, बेनीपुर पूर्व प्रधान मुहम्मद अनवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव सिंह, मुस्तकिम अंसारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणासी

Click