रायबरेली में स्थित भारत माता मंदिर में मनाया गया चौरीचौरा कांड शताब्दी वर्ष

8

रायबरेली में स्थित भारत माता मंदिर में मनाया गया चौरी चौरा कांड शताब्दी वर्ष भारत माता का मंदिर भदोखर थाने के अंतर्गत मुंशीगंज में स्थित है जहां पर आज सुबह बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई और उसके बाद रायबरेली एम वैभव श्रीवास्तव यस पी श्लोक कुमार और क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी तथा जिले के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने चौरी चौरा कांड में शहीद हुए किसानों को नमन किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी चौरी चौरा कांड 4 फरवरी 1922 को गोरखपुर में हुआ था जहां पर किसानों द्वारा चौरीचौरा नामक स्थान पर 22 पुलिसकर्मियों को जिंदा जला दिया गया था उसी के बाद महात्मा गांधी ने 12 फरवरी 1922 को अपना असहयोग आंदोलन वापस ले लिया जिसके बाद राम प्रसाद बिस्मिल ने इसका जोरदार तरीके से विरोध किया तथा चौरी चौरा कांड में फंसे किसानों की पैरवी मदन मोहन मालवीय ने किया उसी की याद में हर साल 4 फरवरी को चौरी चौरा कांड मनाया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2021 को चौरी चौरा कांड शताब्दी वर्ष मनाने की घोषणा की गई है

रिपोर्ट अभय प्रताप सिंह

abhay pratap

Click